सृष्टि गोस्वामी कौन है? Srishti Goswami Biography, Age In Hindi
सृष्टि गोस्वामी कौन है ?srishti goswami biography, uttarakhand cm, age, Father Name, Family, Mother Name, who is srishti goswami in hindi
भाईओ आपने सुना होगा या देखा होगा की उस फिल्म मे ईस नामक अभिनेता मुखमंत्री बना 1 दिन का 1 महिनेका उदा... नायक फिल्म उसमे अभिनेता अनिल कपूर 1 दिन का मुखमंत्री के रूप मे हम सभी लोगो ने देखा था. लेकीन वाकई मे येसा रीयल लाईफ मे हो सकता है क्या. हा वाकई मे येसा रीयल लाईफ मे हो सकता है. सही सुना आपने येसा हुवा है. 24 जनवरी 2021 जिस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में भी मनाया जाता है उस दिन आयोजित होने वाले बाल सभा सत्र के दौरान उत्तराखंड राज्य की 1 दिन की मुख्यमंत्री उस बालिका को बनाया. आखीर कोन है ओ बालिका आज उसिके बारेमे हम जाणणे वाले है.
कौन थी 1 दिन की मुख्यमंत्री?
सृष्टि का जन्म एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता प्रवीण एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सृष्टि की मां सुधा एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं.
सृष्टि बचपन से ही पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. हाल ही में, उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनाए जाने से पहले भी सृष्टि को साल 2018 में बाल सभा के कानून निर्माता के रूप में चुना जा चुका है. साल 2019 में सृष्टि बालिकाओं के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए थाईलैंड भी जा चुकी हैं.
0 Comments